देवबंद इलाके में तेंदुआ दिखने से दहशत में किसान, वन विभाग की टीम लगातार चला रही सर्च ऑपरेशन।

               फोटो: ये जंगल का फाईल फोटो है

देवबंद: अलग-अलग गांवों के जंगल में तेंदुआ दिखाई देने से किसान दहशत में है। इसके चलते किसानों ने खेतों पर जाना छोड़ दिया। शहर में भी तेंदुए को लेकर लोगों में डर दिखाई दे रहा है। हालांकि अभी तक किसी ग्रामीण द्वारा तेंदूए को अपनी नजरों से नहीं देखा हैं। लेकिन ग्रामीणो में अपनी सुरक्षा को लेकर खौफ का माहौल है।
तीन दिन पूर्व मानकी और हाशिमपुरा के जंगलों में तेंदुआ दिखाई दिया था। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को लेकर जांच के लिए भेजा था। वन विभाग के देवबंद सेक्शन अधिकारी नेत्रपाल सिंह ने बताया था कि सीसीटीवी में दिखाई दे रहा जानवर तेंदुआ है या नहीं यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। 
वहीं, मंगलवार को सराय मालियान से होकर करंजाली और बन्हेड़ा जाने वाले रास्ते पर बने रेलवे के ओवरब्रिज के पास भी तेंदुए के पैरों के निशान देखे गए हैं। इससे किसानों में दहशत बनी हुई है। कहा जा रहा है कि तेंदुआ लगातार क्षेत्र के जंगलों में घूम रहा है। इसकी वजह से किसान खेतों पर भी नहीं जा रहे हैं। तेंदुए की दहशत शहर में देखने को मिल रही है। लोग बच्चों को भी घरों में रहने की नसीहत कर रहे हैं। उधर, नेत्रपाल सिंह का कहना है कि तेंदुआ को लेकर जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तेंदुआ होने के कोई पक्के सबूत नहीं मिले हैं।
बता दें कि दो माह पूर्व भी पॉवर कारपोरेशन के जेई द्वारा स्टेट हाइवे पर गांव जड़ौदा जट के निकट तेंदूए को देखने का दावा किया गया था। वन विभाग के सैक्शन अधिकारी नेत्रपाल सिंह के मुताबिक तेंदूआ पूर्व में देखे जाने की सूचना है। बताया कि सीसी वीडियो का संज्ञान उच्चाधिकारियों को कराया जा चुका है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश