"एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत राज्यमंत्री ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, लोगों से सहयोग की अपील।

देवबंद: प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राज्यमंत्री कुँवर बृजेश सिंह ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन किया।
उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री कुँवर बृजेश सिंह ने शनिवार को देवबंद में वन विभाग की रेंज में वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम अभियान में बृक्षारोपण करते हुए क्षेत्र वासियों से अपील की की प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ अपने आने वाले भविष्य और आने वाली पीढियो के लिए अवश्य लगाये जिससे पर्यावरण संतुलित रहते हुए वातावरण स्वच्छ रहे एवं हमारे आने वाली पीढियां एक अच्छे वातावरण में अपना जीवन व्यतीत कर सके। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस अभियान को साधुवाद देते हुए उनके प्रत्येक कार्य में जनता को सहयोग करने का विश्वास जताया। इस दौरान भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता व पालिका चेयरमैन विपिन गर्ग ने भी एक एक पेड़ लगाया।
इस अवसर पर वन रेंज अधिकारी वीरेंद्र सिंह वोहरा और सेक्शन आधिकारी नेत्र पाल सिंह, बिट इंचार्ज दीपांशु गुज्जर,  राधे कुमार, पवन धीमान, संजय सलूजा, आलोक खटीक, बलबीर सैनी और अंकित राणा आदि उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश