पालिका की बोर्ड बैठक में नगर के विकास और आय व्यय के सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित, कावड़ मार्ग पर विशेष लाइट लगाने को मंजूरी, सभासद सैयद हारिस ने हर वर्ष 10% टैक्स बढ़ाने का किया विरोध।

देवबंद: नगरपालिका परिषद की बोर्ड बैठक में नगर विकास को लेकर सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए। बैठक में कावड़ यात्रा मार्ग में लाइट लगाने के विशेष प्रस्ताव पर भी सभी ने सहमति की मोहर लगाई।
गुरुवार को पालिका सभागार में अध्यक्ष विपिन गर्ग की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में माह जनवरी से मई 2024 तक के आय व्यय का विवरण सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। अमृत कार्यक्रम के तहत नगर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए सात उच्च जलाशय और 14 नलकूप निर्माण कराए जाने की कार्य योजना स्वीकार की गई और आवश्यकतानुसार भूमि के चयन का प्रस्ताव बोर्ड पटल पर रखा गया। विभिन्न स्थानों पर आबादी क्षेत्र में सीसी सड़क निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने, पालिका के सफाई कर्मचारियों को ठंडी वर्दी दिए जाने, पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक सभासद को 20 पौधे दिए जाने और कावड़ यात्रा मार्ग पर लाइट लगाए जाने का प्रस्ताव पास किया गया। बाजारों को जाम से बचाने के लिए ई रिक्शाओं का रूट चार्ट बनाए जाने, मोहल्ला बैरून कोटला में नया मिनी नलकूप रिबोर कार्य कराए जाने, विभिन्न स्थानों पर सामुदायिक एवं सार्वजनिक व पिंक शौचालयों की मरम्मत कार्य कराए जाने, लाइसेंसिंग शुल्क दरों में वृद्धि का प्रस्ताव एवं वसूली के लक्ष्य की पूर्ति हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों आदि पर चरणबद्ध तरीके से स्वकर प्रणाली के अंतर्गत गृहकर जलकर आरोपित किए जाने समेत सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकार किए गए। 
इस दौरान सभासद सैय्यद हारिस ने नगर के विभिन्न मुद्दों को बोर्ड में रखा। सैय्यद हारिस ने बोर्ड की मीटिंग में पालिका चेयरमैन के समक्ष अपने विचार रखते हुए...दारुल उलूम वक्फ देवबंद दूसरे नंबर की बड़ी मुस्लिम संस्था की बाहर सड़क बनाए जाने को लेकर संस्था की तरफ से लिखित में लेटर पैड लिख कर दिया, नगर की मोहल्ला बैरियों मस्जिद के बाहर की सड़क को बनाने का काम करने की मांग की और 10% टैक्स हर साल बढ़ाए जाने का विरोध किया। 

वहीं सभासद अफ्शा लियाकत पत्नि आसिफ लियाकत ने बोर्ड की बैठक में वार्ड वासियों की पानी की समस्या को उठाया, जिस पर नया नलकूप निर्माण सर्वसम्मति से पारित किया गया। वार्ड नंबर 15 की सभासद अफशा लियाकत पत्नि आसिफ लियाकत के प्रयास से पानी न आने की समस्या से जूझ रहे वार्ड वासियों को आज पालिका बोर्ड की बैठक में नए नलकूप 125एचपी का रिबोर का प्रस्ताव स्वीकार किया गया है, जिससे वार्ड वासियों को सुचारू रूप से जल आपूर्ति मिल सकेगी, नलकूप पास होने से वार्ड वासियों में खुशी है और वार्ड वासियों ने पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग व सभासद अफसा लियाकत का आभार व्यक्त किया

बैठक में ईओ डा. धीरेंद्र कुमार राय के अलावा सभासद मनोज सिंघल, कुलदीप सैनी, शाहिद हसन, अंकित राणा, हारिस सैय्यद, नदीम चौधरी, अर्जुन सिंघल, औसाफ सिद्दीकी, अख्तर अंसारी, हाजी शहजाद, अफशा लियाकत समेत 24 सभासद मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद


Post a Comment

0 Comments

देश