देवबंद कालेज आफ हायर एजुकेशन में हुआ टैबलेट वितरण।

देवबंद: देवबंद कालेज आफ हायर एजुकेशन में शनिवार को शासन की तरफ से आए टैबलेट का वितरण छात्र छात्राओं को किया गया। टैबलेट पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिले उठे।
स्वामी विवेकांनंद युवा शक्ति योजना के अंतर्गत एमएससी व एमकाम के 30 छात्रों को टैबलेट का वितरण हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लाला किशनचंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगोह की प्राचार्य प्रो. डा. जेबी फातिमा ने कहा कि स्नातक एवं परा स्नातक कक्षाओं के छात्रों को ज्ञानार्जन के उद्देश्य से मोबाइल एवं टैबलेट का वितरण किया जा रहा है। इसलिए विद्यार्थियों को इनका प्रयोग केवल शिक्षण उद्देश्य से ही करना चाहिए। प्राचार्य डा. आबिद ने कहा कि छात्रों की शिक्षा को तकनीकी से जोड़ने का सरकार का यह प्रयास सराहनीय है। संचालन प्रवक्ता शहनाज हसन ने किया। इस मौके पर शाकिर हसन, आशीष शर्मा, माजिद खान, सचिन कश्यप, इसरार त्यागी, मोहम्मद जावेद, असमा, रूपा, सादिया, जैनब व हीना आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश