नज़र फाउंडेशन के चेयरमैन नजम उस्मानी पालिका अध्यक्ष को भेजा पत्र, नगर की समस्याओं के समाधान की मांग।

देवबंद: नज़र फाउंडेशन के चेयरमैन नजम उस्मानी ने पालिका अध्यक्ष और पालिका ईओ को ज्ञापन भेजकर नगर की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की है। 
रविवार को पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग और ईओ धीरेंद्र कुमार रॉय को भेजे गए पत्र में नजम उस्मानी कहा कि एक वर्ष में मुस्लिम समाज के दो बड़े पर्व (त्योहार) होते है, दोनों त्योहार पर नगर का मुस्लिम समाज बड़ी संख्या में ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ने के लिए आते है, जिसके लिए पहले से ईदगाह कमेटी और नगर पालिका प्रशासन द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था की जाती है, इसके संबंध में नगर के आला अधिकारी निरीक्षण भी करने आते है, परन्तु ईदगाह आने के लिए जो मूल समस्या इस क्षेत्र की बनाई हुई है, वो कासिमपुर जाने वाली सड़क है, जिसकी खानकाह पुलिस चौकी से मुस्तफा गार्डन तक दुर्दशा है, बरसात और खुले दिनों में भी यहां पैदल चलना मुश्किल हो जाता है, कहीं कहीं इस सड़क पर नालियों का पानी भर जाने के कारण राहगीरों एवं क्षेत्र के लोगो के कपड़े खराब हो जाते है, रिक्शा तक पलट जाती है, इस संबंध के बारे में चेयरमैन देवबंद को एवं अधिकारियों को अवगत भी कराया गया परंतु समस्या का हल नहीं हुआ।
दूसरे इस क्षेत्र का एक मात्र पार्क जिसको लोग इंदिरा पार्क के नाम से जानते है, की दुर्दशा बनी हुई है, इसका कोई सौंदर्यकरण नहीं है जो कि कई वर्षों से रुका पड़ा है, इसका एक मात्र माली नियुक्त है लेकिन वो कहीं और ड्यूटी देता है। फूल, पौधे, हरियाली न के बराबर है, गत वर्ष यहां आला अधिकारियों की उपस्तिथि में जिस में वर्तमान अधिशासी अधिकारी भी मौजूद रहे, की उपस्तिथि में वृक्षारोपण किया गया था लेकिन सभी पौधे देखभाल न होने के कारण खत्म हो गए। ईदगाह चौक से दारूल उलूम चौक तक सड़क टूटी हुई है नालियों की सफाई ठीक प्रकार से नहीं होती है जिस कारण आए दिन नालियों का पानी सड़क पर आने से लोगो को चलने में परेशानी होती है। नजम उस्मानी ने सभी समस्याओं का निस्तारण और विशेष कर पथ प्रकाश एवं साफ सफाई की व्यवस्था कराने के मांंग की है।

समीर चौधरी/महत्व आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश