देवबंद: सामाजिक संगठन ज़र फाउंडेशन द्वारा नगर के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार मुमताज अहमद को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर नगर के लोकप्रिय प्रेस फोटो जर्नलिस्ट मरहूम शहज़ाद उस्मानी की याद में एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शहज़ाद उस्मानी के बड़े भाई व नज़र फाउंडेशन के चेयरमैन नजम उस्मानी ने कहा कि नगर के वरिष्ठ हिंदी पत्रकार मुमताज अहमद लंबे समय से पत्रकारिता के माध्यम से जन जन की समस्याएं उजागर कर उनका समाधान कराने की कोशिश करते है, भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध उनकी कलम से सच्चाई लिखी जाती है।
अपने भाई शहजाद उस्मानी की बात करू तो ये लिखना गलत नहीं होगा भाई भी इसी प्रकार से अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए नगर में जाने जाते थे, वो नगर के एक मात्र ऐसे युवा प्रेस फोटोग्राफर थे जिन्हे हर कोई प्रेम करता था, नगर हिंदू-मुस्लिम समाज में उनकी अलग ही पहचान थी, पुलिस प्रशासन हो या आम जन हर कोई उनको प्यार करता था, कम उम्र में लोगो के दिलो में बहुत जगह बनाई, अपने काम के साथ साथ समाज सेवा में भी पीछे नहीं रहे, लोगो की आगे बढ़कर मदद किए जाने का जज्बा रखते थे। इसीलिए पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मुमताज अहमद को शहज़ाद उस्मानी अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वालो को भाई के नाम से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में जर्रार बेग, आरिफ अंसारी, समीर चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर महताब आज़ाद, खुशनसीब खान, नवेद नूर, अरशद सिद्दीकी, समीर नूर शाहनवाज उस्मानी आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments