देवबंद: जामिया कासमिया दारुत्तालीम वस्सना में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे रोपित किए गए। इस दौरान बच्चों को पेड़ों का महत्व समझाते हुए उन्हें पौधों की देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
रविवार को कासिमपुरा मार्ग स्थित मदरसे में हुए कार्यक्रम में संस्था के मोहतमिम मौलाना इब्राहीम कासमी, नजर फाउंडेशन के चेयरमैन नजम उस्मानी और मौलाना शाहआलम ने बच्चों के साथ मिलकर मदरसा परिसर में छायादार वृक्ष के पौधे लगाए। मौलाना इब्राहीम कासमी व नजम उस्मानी ने संयुक्त रुप से कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। मनुष्य के स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ हवा का होना बहुत जरुरी है, ये हमें तभी मिल सकती है जब हम पेड़ों की रक्षा करें। इस दौरान काफी संख्या में मदरसा छात्र मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments