निर्बाध बिजली आपूर्ति को पॉवर कारपोरेशन के अधिकारियों ने ली भगवान की शरण, पूजा पाठ के साथ प्याऊ लगाकर ठंडे शरबत का वितरण कराया, ट्रांसफामर्स पर लगाए पंखे और कूलर।

देवबंद: कई दिनों से पारा 40 के पार होने के चलते बिजली आपूर्ति गड़बड़ाने से पॉवर कारपोरेशन ने अब सभी ट्रांसफार्मरों और बिजली घर में बड़े ट्रांसफार्मस पर कूलर लगाने शुरू कर दिए हैं। इतना ही नहीं निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए पॉवर कारपोरेशन के अधिकारियों ने भगवान की शरण लेने को पूजा पाठ के साथ प्याऊ लगा ठंडे शरबत का वितरण कराया।
भीषण गर्मी के चलते 12 बजते ही नगर की सड़कों पर स्वत: ही लॉक डाऊन की स्थिति बनने लगी है। जरुरत के समय ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। हालांकि जहां प्राथमिक स्कूलों को बंद कर दिया गया वहीं प्राइवेट स्कूलों को भी दस बजे बंद किया जा रहा है। लेकिन सूर्य देव हैं कि सुबह से ही रौद्र रुप धारण कर रहे हैं। जिसके चलते बाजारों से भीड़ गायब हो गई है। इतना ही नहीं ट्रांसफार्मस के ओवरलोड होने के चलते लगातार ट्रिपिंग होने से बिजली आपूर्ति भी पटरी से उतरने लगी है। सोमवार को पॉवर कारपोरेशन कर्मियों ने रेलवे रोड स्थित बिजली कार्यालय के बाहर प्याऊ लगा ठंडे शबर्त का वितवरण किया। जेई शशिकांत पासवान और जेई विजय शर्मा ने बताया कि बिजलीघर की सभी मशीने ओवरलोड चल रही हैं। उन्होंने लोगों से ट्रिपिंग से बचने का आह्वान करते हुए कहा कि वह केवल उतनी बिजली उपयोग करें जितनी आवश्यकता हो। इस दौरान टीजी-2 मो. जिशान, नितिश वत्स, राहुल शर्मा, अमन चौधरी, नाहिद, हंसराज, अभिनव वत्स, अर्पित, माजिद, सोनू और लक्की आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश