दारुल उलूम के अकाउंट विभाग के प्रभारी नैयर उस्मानी का इंतकाल, उलेमा ने जताया दुख।

देवबंद: इस्लामी शिक्षण संस्था दारुल उलूम में अकाउंट विभाग के प्रभारी नैयर उस्मानी का लंबी बीमारी के बाद इंतकाल हो गया। वह (65) वर्ष के थे। उनके इंतकाल पर दारुल उलूम के मोहतमिम सहित प्रमुख उलमा ने गहरा दुख जताया है।

ईदगाह मार्ग स्थित माविया कॉलोनी निवासी नैयर उस्मानी वर्ष 1977 से दारुल उलूम में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वर्तमान में वह दारुल उलूम के अकाउंड विभाग में प्रभारी के पद पर थे। पिछले काफी दिनों से वह बीमार चल रहे थे। सोमवार की देर रात्रि अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उनका इंतकाल हो गया। मंगलवार की सुबह 11 बजे दारुल उलूम की आहत-ए-मोलसरी में नमाज-ए-जनाजा के बाद उन्हें कासमी कब्रिस्तान में सुपूर्द-ए-खाक कर दिया गया। उनके इंतकाल पर दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी, मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी, मुफ्ती राशिद आजमी, दारुल उलूम वक्फ के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी, अशरफ उस्मानी, मुफ्ती जैनुल इस्लाम, मुफ्ती मोहम्मदउल्लाह, पूर्व विधायक माविया अली, सुहेल सिद्दीकी, ईनाम कुरैशी, सय्यद आसिफ हुसैन, नजम उस्मानी, अथर उस्मानी, मौलाना सिकंदर, मौलाना शकेब, मौलाना आकिल, कारी रहीमुद्दीन, कारी इब्राहीम आदि ने गहरा दुख जताया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश