तालाब में लगाई आग घेर तक पहुंची, बाल बाल बचे मवेशी, पुलिस को दी तहरीर।

देवबंद: घलौली गांव में तालाब की सफाई के लिए ठेकेदार द्वारा लगाई गई आग पडोस में रहने वाले व्यक्ति के घेर तक पहुंच गई। इसमें उसका काफी आर्थिक नुकसान हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।

घलौली गांव निवासी सुनील कुमार त्यागी एड. ने बताया कि उनके घर के समीप आवंटित तालाब है। सोमवार को ठेकेदार ने तालाब की साफ सफाई के लिए उसमें पड़े कूड़े में आग लगा दी। हवा तेज होने के चलते आग उनके घेर तक पहुंच गई। जिससे घेर में खड़े, दो जामुन के पेड़, दो पेड़ आम और तीन नीबू के पेड़ बुरी तरह झुलस गए। इतना नहीं आग की लपटों से लकड़ी के कमरे की छत और वहां रखे उपले भी जल गए। कई मवेशियों को बामुश्किल बचाया गया। सुनील कुमार के मुताबिक ठेकेदार को कई बार आग लगाने से मना किया। लेकिन वह नहीं माना। इससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। बाद में सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। पीडित ने ठेकेदार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश