देवबंद में ऐतिहासिक मां बाला सुंदरी देवी मेले का शुभारंभ, देवी दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, डीएम बोले, मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत।

देवबंद: श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर में भव्य मेले का आगाज रविवार को हुआ। मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने किया। वहीं, मंदिर में देवी दर्शन के लिए श्रद्धालु आने शुरू हो गए है।
पश्चिमी यूपी के प्रसिद्ध मां बाला सुंदरी देवी मेले का उद्घाटन डीएम डा. दिनेश चंद्र ने फीता काटकर, गुब्बारे उड़ाकर और शांति के प्रतीक कबूतर उड़ा कर किया। उन्होंने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत है। मेलों से सांप्रदायिक सौहार्द को बल मिलता है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मेले में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। बाद में उन्होंने मंदिर पहुंच देवी दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मेला पंडाल में हुए कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग व अधिशासी अधिकारी डा. धीरेंद्र कुमार राय ने कहा कि मेले को उसकी गरिमा के अनुरूप भरवाया गया है। मेले व मंदिर में आने वाले लोगों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी और उनकी हर सुविधा का ध्यान रखा जाएगा।
इस मौके पर एसडीएम अंकुर वर्मा, सीओ अशोक सिसोदिया, कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार, मेला चेयरमैन अंकित राणा, पं. कालिका प्रसाद, पं. सतेंद्र शर्मा, जिला को आपरेटिव बैंक के चेयरमैन चौ. राजपाल सिंह, सभासद मनोज सिंघल, सैयद हारिस, अशोक गुप्ता, चौ. ओमपाल सिंह आदि ने भी विचार रखें। इस दौरान ब्लाक प्रमुख विजय त्यागी, देवीदयाल शर्मा, अधिवक्ता संदीप शर्मा, रितेश बंसल, चौ. प्रविंद्र, हाजी शहजाद, एडवोकेट संदीप शर्मा, विनय काका, जावेद खान, वसीम मलिक, रिजवान गौड़, शराफत मलिक, आसिफ लियाकत आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश