संपूर्ण समाधान दिवस में मात्र आठ शिकयतें लेकर पहुंचे फरियादी, एक का ही हुआ मौके पर निस्तारण।

देवबंद: लोकसभा चुनाव को आचार संहिता लगने से पूर्व अंतिम संपूर्ण समाधान दिवस में मात्र आठ शिकयतें लेकर ही फरियादी पहुंचे। हालांकि एक शिकायत का समाधान मौके पर ही अधिकारियों द्वारा करा दिया गया।
शनिवार को ब्लॉक परिसर स्थित सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस प्एडीएम ई डा. अर्चना द्विवेदी की अध्यक्षता में आरंभ हुआ। इस दौरान दो शिकायतें बीडीओ, दो चकबंदी विभाग, पूर्ति विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग से संबंधित अन्य शिकायतें लेकर ही फरियादी पहुंचे थे। इस दौरान भायला कलां गांव निवासी धर्मवीर सिंह ने बताया कि उसके चक संख्या 524 के पास सराकरी नाली पूरब से पश्चिम की ओर जा रही है। बताया कि दूसरें किसान द्वारा मेढ़ काटने के चलते उसे सिंचाईं करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं सिंचाई न होने से उसकी फसल सूख रही है। इस दौरान एसडीएम अंकुर वर्मा, तहसीलदार मुकुल सागर, बीडीओ आजम अली, ईओ डा. धीरेंद्र कुमार और पूर्ति निरीक्षक मोहिनी मिश्रा सहित तहसील स्तर के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश