लोकसभा चुनाव में भाजपा को फायदा पहुंचाने का कार्य कर रही है बसपा, नामांकन के दौरान बसपा पर जमकर गरजे इमरान मसूद।

सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी इमरान मसूद ने कहा कि चुनाव इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच है जहां तक बहुजन समाज पार्टी की बात है तो बहुजन समाज पार्टी इस चुनाव में भाजपा को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है जिसे जनता खासतौर से दलित समाज पूरी तरह समझ चुका है।

सहारनपुर में नामांकन दाखिल करने पहुंचे कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान मसूद ने कहा कि दलित समाज बहुजन समाज पार्टी के बहकावे में आने वाला नहीं है क्योंकि वह बहुजन समाज पार्टी की दोगली नीति को भली भांति समझ चुका है. इमरान मसूद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारी स्थिति बहुत ज्यादा मजबूत है क्योंकि हमारे साथ सर्वसमाज कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments

देश