समाजसेवी एवं पत्रकार सुधीर भारद्वाज ने टोल प्लाजा व अन्य समस्याओं को लेकर किया अनशन, पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया समर्थन।

देवबंद: समाजसेवी एवं पत्रकार व सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुधीर भारद्वाज द्वारा अपनी मांगों को रखते हुए एक अनशन किया गया, जिसमें उन्होंने टोल प्लाजा पर हो रही लूट को मुख्य रूप से उजागर किया। उन्होंने कहा कि देवबंद नगर से टोल प्लाजा केवल 10 किलोमीटर के दायरे में है जो की देवबंद वालों के जेब पर एक आर्थिक भोज की तरह है, 25 किलोमीटर मुजफ्फरनगर जाने के लिए देवबंद वासियों को आने जाने का ₹300 देना पड़ता है।
सुधीर भारद्वाज ने कहा कि टोल में नगर देवबंद को छूट दी जाए, टोल पर फास्ट टैग की व्यवस्था की जाए, नगर को अतिक्रमण मुक्त किया जाए, फ्लाईओवर के नीचे फैला अतिक्रमण व अस्थाई दुकानों को हटाया जाए, श्री मां त्रिपुर बाला सुंदरी मेला मैदान में स्थित शहीद स्मारक के पास से फैली गंदगी वह अतिक्रमण हटाया जाए, मिट्टी का अवैध खनन तुरंत बंद किया जाए, श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी मेला गेट के सामने अवैध टैक्सी स्टैंड हटाया जाए, बाजार में ई-रिक्शाओं का रूट निर्धारित हो, जीतगिरी मंदिर और भूमिया मंदिर जीटी रोड पर सीधी सड़क कराई जाए, जिससे दुर्घटना की संभावनाएं कम हो। फ्लाई ओवर के ऊपर व नीचे लाइट के रिफ्लेक्टर लगाए जाए। 
मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय पर सिटी प्रेस क्लब के बैनर तले पत्रकार इकट्ठा हुए और सुधीर भारद्वाज का समर्थन किया। वहीं नगर के अन्य समाज सेवियों द्वारा भी सुधीर भारद्वाज का समर्थन किया गया।
इस अवसर पर अश्वनी, बलबीर सैनी, जनकल्याण मंच के अध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह, अध्यक्ष अश्वनी गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार मास्टर मुमताज ने कहा कि हम लोग मिलकर जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता अनशन करते रहेंगे।
इस दौरान शाहनवाज सलमानी, विजय वाल्मीकि, फरमान कुरेशी, अंकित जैन, शाहनवाज सलमानी, आदेश शर्मा, हार्दिक अग्रवाल, अफजाल सिद्दीकी, कय्यूम अली, असद सिद्दीकी, शुभम आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश