देवबंद: श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला कमेटी के पांच सदस्यों में से तीन सदस्यों ने कमेटी से त्याग पत्र दे दिया है। मेला कमेटी में आपसी विवाद के चलते इस्तीफा दिए जाने कि चर्चा है। वहीं पालिका के अधिकारी त्याग पत्र देने वाले सभासदों की मान मोनव्वल में जुटे है।
नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में प्रतिवर्ष मां बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर में मेले का आयोजन होता है। पालिका बोर्ड द्वारा गठित मेला कमेटी इस मेले का संचालन करती है। इस बार मेला कमेटी में सभासद अंकित राणा मेला कमेटी अध्यक्ष बने थे जबकि पांच सभासदों को कमेटी सदस्य बनाया गया था। इस बार 21 अप्रैल से यह मेला आयोजित होगा। इससे पहले सोमवार को कमेटी के तीन सदस्यों आयशा पत्नी आरिफ अंसारी, सभासद हाजी शहजाद और गुलनाज पत्नी डा. असलम ने मेला कमेटी के सदस्य पद से इस्तीफा देते हुए इस संबंध में पत्र पालिका के अधिकारियों को दिया। मेला कमेटी के इन सदस्यों द्वारा दिया गया त्याग पत्र इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो रहा है। चर्चा है कि खेल तमाशा के ठेके समेत अन्य कार्यों में की गई उपेक्षा से नाराज होकर सभासदों ने अपना त्याग पत्र दिया है। वहीं, पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग और मेला चेयरमैन अंकित राणा ने मेला कमेटी में किसी तरह के विवाद और त्याग पत्र दिए जाने की बात से इंकार किया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments