देवबंद पहुंच कर कांग्रेस और सपा-बसपा पर बरसे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कांग्रेस को बताया एक्सपायरी पार्टी, बूथ सम्मेलन में बोले, 370 से अधिक वोट दिलाने वाले अध्यक्ष होंगे सम्मानित।

देवबंद: भाजपा बूथ सम्मेलन में पहुंचे उप्र. सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में 400 पार का नारा देते हुए कहा कि प्रत्येक बूथे 370 वोट से अधिक दिलाने वाले बूथ प्रभारी को ना सिर्फ सम्मानित किया जाएगा बल्कि उन्हें अयोध्या में भगवान राम के दर्शन भी कराएं जाएगें। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को एक्सपायरी पार्टी बताते हुए कहा कि देश को कांग्रेस से मुक्त करते हुए प्रदेश को सपा और बसपा मुक्त कराने की जिम्मेदारी भाजपा कार्यकर्ताओं की है।
रविवार को स्टेट हाइवे स्थित स्कूल ग्राउंड में आयोजित भाजपा बूथ सम्मेलन में पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने एक घंटे के भाषण में कांग्रेस समेत विपक्ष पर अपने तरकश से सभी तीर छोड़े। उन्होंने बूथ अध्यक्षों से मुलाकात से पहले मां बाला सुंदरी देवी के चरणो में प्रसाद चढ़ाते हुए आध्यतमिक गुरु स्वामी दीपांकर महाराज से भी मुलाकात की। बूथ सम्मेलन में उन्होंने उप्र. की सभी 80 सीटो को जीताने का आह्वान करते हुए कहा कि कांगे्रस को एक्सपाइयरी पार्टी बताया। वहीं उन्होंने आईएनडीए गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां पीएम मोदी देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के संक्लप के साथ काम कर रहे हैं वहीं आज दिल्ली में ऐसी पार्टियां एकत्र होकर मोदी सरकार के खिलाफ नाकाम कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि 2024 में भाजपा को सर्वश्रेृष्ठ प्रदर्शन करना है इसीलिए 400 पार के लक्ष्य के साथ पार्टी मैदान में उतरी है। उन्होंने प्रत्येक बूथ अध्यक्ष को कश्मीर की धारा 370 हटाने की याद दिलाते हुए कहा कि उन्हें प्रत्येक बूथ से लक्ष्य बनाकर मतदान कराना है। कहा कि यह चुनाव देश को 100 साल आगे ले जाने का चुनाव है। कहा कि यदि केंद्र में मोदी की सरकार न होती तो कभी भी कश्मीर से धारा 370 न हटती, न ही 500 साल बाद देश में राम मंदिर का निर्माण होता। कहा कि यदि जिस प्रकार सरदार पटेल ने1947 में ही गुजरात के सोमनाथ मंदिर की तरह अयोध्या में राम मंदिर और मथुरा और काशी की समस्या का समाधान हो सकता था। लेकिन कांग्रेस ने इन्हें आज तक विवाद ही बनाए रख जन-जन की आस्थाओं के साथ खिलवाड़ ही किया है। सम्मेलन को पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, लोकसभा प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा, सत्येंद्र तोमर, डीके शर्मा, चांदनी राणा और चौधरी राजपाल सिंह ने संबोधित किया। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सिंह सैनी ने की।

बूथ सम्मेलन में सरकार की योजनाएं बताई
देवबंद: भाजपा बूथ सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, आवास योजना और मुफ्त राशन योजना समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि इसका लाभ प्रत्येक वर्ग को मिला है। इसलिए बूथ अध्यक्ष प्रत्येक वर्ग के लोगों के पास जाकर वोट की अपील करे। इस दौरान भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विजेंद्र कश्यप, , नवाब सिंह नागर, वाईपी सिंह, ब्लॉक प्रमुख विनय त्यागी, पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, अरुण गुप्ता, कुलदीप सैनी, अरविंद राणा और श्यामवीर त्यागी समेत अन्य भाजपाई मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश