पश्चिम बंगाल से गोल्ड मेडल जीत कर लौटे सोमित सिंह गौतम का समाज के लोगों ने किया सम्मान।

देवबंद: पश्चिम बंगाल में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में देवबंद के खिलाड़ियों ने जलवा दिखाते हुए कई पदक जीते, इस प्रतियोगिता में बहुजन समाज के सोमित सिंह गौतम ने स्वर्ण पदक जीतकर अपना लोहा मनवाया और अपने समाज का मान बढ़ाया है।

जूडो कराटे प्रतियोगिता में देवबंद के खिलाड़ियों ने 24 मेडल झटके हैं, देवबंद पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की जूडो कराटे प्रतियोगिता में देवबंद के खिलाड़ियों ने जमकर अपने हुनर का जलवा बिखेरा और शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 मेडल हासिल किए, जिनमे 9 गोल्ड मेडल शामिल है। सभी विजेता खिलाड़ियों का देवबंद पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। वही सोमित सिंह गौतम का उनके पिता अनारचंद गौतम व माता संयोगिता गौतम तथा एडवोकेट अजय कुमार, सोनू राज तथा कॉलोनी की महिलाओं व रिश्तेदारों द्वारा बधाई दी तथा हौसला बढ़ाया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश