अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।

देवबंद: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।
नागल थानाक्षेत्र के बसेड़ा गांव निवासी अवनीश (30) पुत्र अनिल कुमार मंगलवार की देर शाम बाइक पर देवबंद बरला मार्ग से वापस लौट रहा था। जब वह सांपला बक्काल गांव के समीप पहुंचा तो पीछे से आए किसी वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सरकारी अस्पतला में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जानकारी मिलने पर उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। जिनका रो-रोकर बुरा हाल था।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश