दो दिन से लापता किशोरी को बरामद कराने को लेकर महिलाओं ने देवबंद कोतवाली में किया प्रदर्शन, पुलिस पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप।

देवबंद: दो दिन पूर्व लापता हुई किशोरी की सकुशल बरामदगी की मांग करते हुए मोहल्ला शाह बुखारी की महिलाओं ने कोतवाली पहुंच प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप था कि पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन किशोरी की खोज नहीं कर रही है।
नगर के मोहल्ला शाह बुखारी निवासी 14 वर्षीय किशोरी दो दिन पूर्व उस समय लापता हो गई थी जब वह पड़ोस में ही रहने वाली अपनी सहेली के यहां जाने की बात कहकर घर से गई थी। लेकिन देर शाम तक भी वापस नहीं लौटी। बाद में परिजनों द्वारा ढूंडे जाने पर पता चला था कि किशोरी को किसी लडक़े के साथ जाते हुए देखा गया है। जिसके बाद किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर किशोरी को बरामद कराने की गुहार लगाई थी। लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद किशोरी का कुछ पता नहीं लग पाया है। इसी मामले में रविवार की दोपहर मोहल्ले की दर्जनों महिलाएं कोतवाली पहुंची और किशोरी की सकुशल बरामदगी की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा कर रही महिलाओं का आरोप था कि पुलिस किशोरी को ढूंडने के प्रयास नहीं कर रही है। वहीं, कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कड़ी से कड़ी जोडक़र मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश