सीएचसी में राष्ट्रीय मानसिक कार्यक्रम के तहत हुए प्रोग्राम में दी तनाव एवं मानसिक रोगों के बारे में जानकारी।

देवबंद: राष्ट्रीय मानसिक कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें जिला अस्पताल से आई टीम ने तनाव एवं मानसिक रोगों के बारे में जानकारी दी।
गुरुवार को अस्पताल परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता ने कहा कि व्यक्ति पहले कुछ समय तक तनाव में रहता है और बाद में मानसिक रोग का शिकार हो जाता है। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के डा. सुखपाल सिंह ने कहा कि कार्य की व्यस्तता, सामाजिक, आर्थिक व शारीरिक समस्याओं के कारण हर व्यक्ति तनाव में रहता है और यह तनाव हमारे लिए घातक है। इसलिए तनाव को कभी अपने ऊपर हावी न होने दें। चिकित्सा अधीक्षक डा. अजय कुमार त्यागी ने भी तनाव एवं मानसिक रोगों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जिला अस्पताल से अंशिका सिंह के नेतृत्व में आई टीम ने आशा, एएनएम, कर्मचारियों व मरीजों के तीमारदारों को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी। संचालन पूनम त्यागी ने किया। सभासद विपिन त्यागी, राजेश अनेजा, हरविंद्र सिंह, विभू प्रताप सिंह, बुशरा अंसारी, देवेंद्र कुमार, मोतीलाल, योगेश, सिंटूराम आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश