मुनव्वर राणा के निधन पर महताब आज़ाद ने दुःख जताया।

देवबंद: युवा लेखक, पत्रकार एवं कवि डॉक्टरेट महताब आज़ाद ने उर्दू साहित्य में अमूल्य योगदान देने वाले विख्यात शायर मुनव्वर राणा के निधन पर दुःख जताया है।
महताब आज़ाद ने अपने बयान में कहा कि उनका चले जाना उर्दू साहित्य बडा नुकसान है, उनकी कमी उर्दू साहित्य जगत को हमेशा खलती रहेगी।
उन्होंने ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि मुनव्वर राणा साहब बहुत ही नेक इंसान थे, उन्होंने न केवल शायरी में अपना लोहा मनवाया, बल्कि एक अच्छे लेखक के तौर पर भी मुशायरों के मंच पर लोकप्रियता हासिल की। कहा है कि मुनव्वर राणा साहब न सिर्फ एक शायर थे, बल्कि वह उर्दू भाषा के बेताज बादशाह थे, जिन्होंने मां जैसी महान सम्मानजनिक औरत पर अपनी कविताएं लिख कर एक लम्बे समय तक लोगों के दिलों पर अपनी पहचान की रोशनी फैलाई रखी। उर्दू भाषा के लिए आपकी सेवाएं सरहाने के काबिल हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश