ट्रैक्टर ट्राली में घुसी कार, पति, पत्नी और बच्चियों समेत आधा दर्जन घायल।

देवबंद: स्टेट हाईवे-59 पर ब्रियो कार आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली के नीचे घुस गई। जिसमें पति, पत्नी, उनकी तीन बच्चियां और एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। 
मेरठ के सरस्वती लोक विहार निवासी आयुष परिवार के साथ अपनी ब्रियो कार से देहरादून (उत्तराखंड) से वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह फ्लाईओवर के समीप जडौदा जट्ट गांव के पास पहुंचे तो उनकी कार आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली के नीचे घुस गई। जिससे कार सवार लोगों में चीख पुकार मच गया। शोर की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग दौड़कर वहां पहुंचे। जानकारी मिलने पर घलौली पुलिस चौकी इंचार्ज शीतल शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकाला। जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शीतल शर्मा ने बताया कि कार में आयुष गुप्ता, पत्नी शिल्पी, माता किरण गुप्ता, पुत्री निकिता, वनिका और रिति गुप्ता घायल हुए हैं। नींद की झपकी लगने से हादसा होना बताया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश