देवबंद: दिन निकलने से पूर्व कोहरा और दिनभर चलने वाली शीतलहर में आम जिंदगी बेबस नजर आ रही है। आलम यह है कि लोग घरों से भी जरुरी काम से बाहर निकल रहे हैं।
शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज पिछले पांच दिनों की तरह बर्फीला ही रहा। सुबह में कोहरा और फिर शीतलहर के कहर ने दिन भर जकड़े रखा। शुक्रवार को सूर्य देव के दर्शन भी नहीं हो सके। जिससे ठिठूरन बढ़ती रही। जो लोग सड़कों पर मजदूरी कर रहे हैं या फिर खेतों में कार्य कर रहे हैं उन्हें अलाव का ही सहारा है। इधर-उधर से गत्ते और फटियां एंव कागज चुनकर सड़कों पर अलाव जला रहे वहीं खेतों में भी पत्ते, पाती और सूखी लकड़ियों को तोड़ अलाव जला आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं। त्रिवेणी शुगर मिल के मौसम विशेषज्ञ सुभाष वर्मा की माने तो अगले दो-तीन दिनों तक कोई राहत मिलने का अनुमान नहीं है। बताया कि यदि अधिक दबाव बना तो बारिश के बाद ठंड और बढ़ेगी लेकिन तापमान में सुधार होने की संभावना बनेगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments