पेड़ से लटका मिला दलित युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस।

देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के वीरपुर गांव में पेड़ से युवक का शव लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक के परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह देवबंद क्षेत्र में दलित युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों गांव के ही कुछ दबंगों पर हत्या का आरोप लगाया है। वही मौके पर पहुंचे भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने भी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली क्षेत्र के वीरपुर गांव का मामला
पुलिस मामले की जांच में जुटी, मौके पर भीम आर्मी कार्यकर्ता भी पहुंचे। मृतक राजन मायापुर गांव का है निवासी।
मृतक युवक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर  हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद, जांच में जुटे पुलिस के आलाधिकारी। मृतक राजन वीरपुर गांव में स्थित कोल्हू में करता था मजदूरी।
परिवार के लोग बोले 4 दिन पहले भी राजन के साथ गांव के दबंगों ने मारपीट की थी।
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भी की हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग। फोरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर कर रही है मामले की जांच।
पुलिस के अनुसार पुलिस के अनुसार पूरे मामले की जांच की जाए जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश