देवबंद: आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर महाराज को भी बुलावा आया है। विहिप और बजरंग दल के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को आश्रम पहुंचकर उन्हें निमंत्रण पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में विहिप के मेरठ प्रांत कार्याध्यक्ष जयपाल सिंह, मेरठ प्रांत मंत्री राजकुमार डूंगर, बजरंग दल प्रांत संयोजक विकास त्यागी, प्रांत सह सेवा प्रमुख रविंद्र तोमर और बजरंग दल के विभाग संयोजक मोंकित पुंडीर शामिल रहे।
निमंत्रण पत्र प्राप्त करने के उपरांत स्वामी दीपांकर ने कहा कि वह भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण पाकर स्वंय को धन्य एवं गौरान्वित महसूस कर रहें हैं।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments