राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह का पगड़ी पटका पहनाकर किया सम्मान।

देवबंद: नगर की शिव विहार कालोनी में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता जिला महामंत्री वैभव अग्रवाल ने अपने आवास पर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह का स्वागत किया और पगड़ी व पटका पहनाकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचने का आह्वान किया और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट की अपील की। उन्होंने जिला महामंत्री वैभव अग्रवाल का आभार जताया।
इस दौरान वैभव अग्रवाल द्वारा देवबंद नगरपालिका परिषद के चेयरमैन विपिन गर्ग, जिला उपाध्यक्ष यशवंत राणा, नगर अध्यक्ष अरूण गुप्ता, हरीश त्यागी, रविंद्र पुंडीर सभासद विपिन त्यागी, अंकित राणा, रविंद्र चौधरी का भी पटका भेंट कर स्वागत किया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश