आयुष्मान योजना को लेकर प्रशासन ने कसी कसर, अभियान के तहत नगर पालिका कार्यालय में बनाए जा रहे हैं पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड।

देवबंद: प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना को लेकर प्रशासन गंभीर है। रविवार को भी कैंप लगाकर इस योजना के तहत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। नगर पालिका परिषद में बने कैंप में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपने कार्ड बनवाए।

जिलाधिकारी के निर्देश पर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत को लेकर जिले भर में कार्ड बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में देवबंद नगरपालिका प्रशासन भी कमर कसे हुए है। दरअसल, आयुष्मान योजना के तहत नगर में 15 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनने है। इनमें से पांच हजार कार्ड पूर्व में बन चुके थे। जबकि अब दोबारा से अभियान चलाकर कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाई गई है। रविवार को भी नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में अभियान चला और पात्र लोगों के कार्ड बनाए गए। ईओ ने बताया कि पालिका में चल रहे कैंप में लगभग एक हजार लोगों के कार्ड बन चुके है जबकि करीब नौ हजार लोगों के कार्ड अभी और बनने हैं। राशन कार्ड में छह यूनिट वाले लोगों के अलावा सीनियर सिटीजन और सरकार से जारी लिस्ट के अनुसार कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस कार्य में पालिका स्टाफ के साथ ही वार्ड सभासदों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश