देवबंद: बड़गांव मार्ग पर तेज रफ्तार बाइकों की भिडंत में दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के मंझौल जबरदस्तपुर गांव निवासी कैलाश का 27 वर्षीय पुत्र जोनी कुमार बाइक पर किसी काम से बड़गांव मार्ग पर गया था। जब वह लबकरी गांव से निकल कर खजूरी गोहर के समीप पहुंचा तो सामने से आई बाइक से उसकी बाइक टकरा गई। बाइकों की गति तेज होने के चलते जोनी कुमार सहित दूसरी बाइक पर सवार थाना तीतरों के रादौर गांव निवासी सागर कुमार पुत्र प्रदीप गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट पहना हुआ था। लेकिन हादसे में दोनों के हेलमेट टूट गए।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments