देवबंद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत।

देवबंद: रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय पैर फिसलने के चलते एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
जीआरपी चौकी प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर थाना चरथावल के दूधली गांव निवासी सोनू पुत्र राजकुमार पिछले काफी समय से देवबंद क्षेत्र के बास्तम गांव में रह रहा था। शाम के समय वह मुजफ्फरनगर से शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर आया था। जब ट्रेन देवबंद रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो उतरने के लिए दरवाजे में खड़े सोनू का अचानक पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे जा गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नरेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना देने के बाद सोनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश