करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के विरोध में राजपूत चेतना मंच ने गृहमंत्री को भेजा ज्ञापन, अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पुतला दहन किया।

देवबंद: करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में राजपुत चेतना मंच ने गृहमंत्री अमित शाह को ज्ञापन भेजा। पांच सूत्रीय ज्ञापन देने के पश्चात मंच कार्यकर्ताओं ने अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पुतला दहन किया।

राजपुत चेतना मंच के संस्थापक सदस्य सुरेंद्रपाल सिंह, डा. बीपी सिंह और अध्यक्ष मुकेश राणा के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंच कोतवाली प्रभारी को पांच सुत्रीय ज्ञापन दिया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को संबोधित ज्ञापन मे राजस्थान सरकार और डीजीपी को सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या में उनकी लापरवाही बताई। कहा कि सुरक्षा मांगे जाने के बाद भी सुरक्षा न देने के चलते ही हत्यारों ने करणी सेना के अध्यक्ष को अपना निशाना बना लिया। ज्ञापन अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर के नेटवर्क को ध्वस्त करने, हत्याकांड में परोक्ष रुप से सहयोगी गहलोत सरकार एवं डीजीपी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की। साथ ही इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो कठोर कार्रवाई एवे सुखदेव सिंह गोगामेडी के परिवार एवं करणी सेना के पदाधिकारियों को सुरक्षा दिलाए जाने की मांग की। 
ज्ञापन के उपरांत मंच पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुतले का दहन किया। इस दौरान दिनेश फौजी, गजराज राणा, अंकुल, प्रदीप, गौरव राणा, कपिल सिंह राणा और अमित सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता एवं क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश