देवबंद: देवीकुंड स्थित श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर में रेहड़ी द्वारा किए गए अतिक्रमण से साधु और श्रद्धालु परेशान हैं। बाबा कर्णनाथ धुना के संचालक बाबा बलदेवनाथ ओघडपीर ने प्रशासन से समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
रविवार को बाबा बलदेवनाथ ओघडपीर ने बताया कि श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी मंदिर में दूर दराज से श्रद्धालु आते है। यहां लोगों ने सड़क के बीच रेहडियां खड़ी कर अतिक्रमण कर रखा है। जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनकी वजह से आवाजाही प्रभावित हो रही है, श्रद्धालुओं के वाहन तक अंदर नहीं पहुंच पा रहे हैं। बाबा बलदेवनाथ ने नगर पालिका के अधिकारियों से अतिक्रमण से निजात दिलाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी यदि प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता तो मजबूर होकर उन्हें धरने पर बैठना पड़ेगा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments