डा. अनुज कुमार शर्मा ने बढ़ाया देवबंद का मान, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के पद पर चयन, परिवार में खुशी।

देवबंद: कमल विहार कालोनी निवासी डा. अनुज कुमार शर्मा का चयन यूपी लोक सेवा आयोग के तहत आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के रूप में हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी की लहर है।

एचएवी इंटर कालेज के शिक्षक कालूराम शर्मा के पुत्र डा. अनुज शर्मा ने मुजफ्फरनगर के स्वामी कल्याण देव राजकीय आयुर्वेदिक कालेज से बीएएमएस किया था और फिलहाल वह देहरादून के हिमालयीय आयुर्वेद मेडिकल कालेज से एमडी (आयुर्वेद) के अंतिम वर्ष में है। डा. अनुज अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने पिता, नानी, पत्नी व भाई को देते है। अनुज के पिता कालूराम का कहना है कि उनका लाल बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रहा। उनका सपना था कि उनका बेटा डाक्टर बने। बेटे ने अपने पिता के सपने को साकार किया है। इस उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि पूरे देवबंद का मान बढ़ा है। इस कामयाबी पर परिवार व कालोनीवासियों में खुशी का माहौल है। उन्होंने डा. अनुज को मुबारकबाद दी है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश