देवबंद: एसडीएम कार्यालय में तैनात फौजदारी बाबू (पेशकार) अभिनंदन गुप्ता के सेवानिवृत्त होने पर स्टाफ ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस दौरान उनके कार्यकाल की जमकर प्रसंशा की गई।
बृहस्पतिवार को कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम और सीओ कार्यालय स्टाफ ने माल्यार्पण कर विदाई दी। इस अवसर पर पेशकार अभिनंदन गुप्ता ने कहा कि उन्हें कार्यकाल के दौरान जो प्यार और स्नेह मिला है उसे वह कभी भूल नहीं सकते। सेवानिवृत्त होने के बाद भी वह हर सहयोग के लिए तैयार रहेंगे। इसमें पूर्ति निरीक्षक मोहिनी मिश्रा, स्टेनो रमेश कुमार, पेशकार विक्रम चौधरी, जेई एनके सिंह, प्रदीप कुमार और शबनम आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।
0 Comments