शिक्षक संघ की बैठक में बोले प्रदेशाध्यक्ष, मान्यता प्राप्त स्कूलों का शोषण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

देवबंद: उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ की बैठक में मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। संघ के प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक मलिक ने कहा कि मान्यता प्राप्त स्कूलों का शोषण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

तल्हेड़ी बस स्टैंड के निकट सभागार में हुई बैठक में डा. अशोक मलिक ने आरोप लगाया कि कुछ लोग झूठी शिकायतें कर प्राइवेट स्कूल संचालकों को परेशान कर रहे हैं। इसके विरोध में संघ आगामी 11 दिसंबर से एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा। जिलाध्यक्ष केपी सिंह ने कहा कि मान्यता प्राप्त स्कूल उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं। अध्यक्षता बबलू त्यागी व संचालन रजनीश ने किया। गुलिस्ता, प्रशांत त्यागी, अंकित, वंशिका, मीनाक्षी, सोनी, अंजली, सुदेश पाल, अनुज, साक्षी, सोनिया, नीता, रामपाल व देवीदयाल आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश