उत्तर प्रदेश के सिखों को शिरोमणि कमेटी चुनाव में वोट डालने का अधिकार न मिलने पर रोष, प्रदेश में अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाने पर विचार करे गुरुद्वारा कमेटियां: सेठी

देवबंद: उत्तर प्रदेश सिख फोरम की बैठक में शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी, अमृतसर के चुनाव में उत्तर प्रदेश के सिखों को वोट डालने का अधिकार न मिलने पर कड़ा रोष व्यक्त किया गया।

उ.प्र. सिख फोरम की वर्चुअल बैठक को सम्बोधित करते हुए फोरम के सरंक्षक हरबंस सिंह चुघ (पूर्व आई.ए.एस.) व एस.पी. सिंह ने कहा कि कुछ ही दिनों में शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव होने जा रहे है। शिरोमणि कमेटी पूरे देश के सिखों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करती है लेकिन जब कमेटी चुनने का मौका आता है तो पंजाब, हरियाणा व हिमाचल छोड़कर अन्य प्रदेशों में बसे सिखों को मतदान का अधिकार नही दिया जाता जो सरासर गलत है।

फोरम के चेयरमैन मनमोहन सिंह व महामंत्री गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि शिरोमणि कमेटी द्वारा वर्षों से उत्तर प्रदेश समेत पंजाब से बाहर बसते सिखों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। यही कारण है कि प्रत्येक प्रदेश में अलग- अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटियां बन रही है। कहा कि अब समय आ गया है उत्तर प्रदेश में अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाने बारे गुरूद्वारा कमेटियों को विचार करना चाहिए। इस दौरान सेठ कुलदीप कुमार, सतवंत सिंह सलूजा, सतनाम सिंह, हरपाल सिंह कपूर, अवतार सिंह गोनी, लाडी कपूर, बलदीप सिंह, हरविंदर सिंह बेदी, अरविंदर सिंह नानौता, शुशविंदर पाल सिंह टोनी, मनजिंदर सिंह, मनजोत सिंह, सन्नी सेठी, सिमरनजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश