पोलिंग बूथों पर विशेष कैंप लगाकर बनाए गए नए वोट, एसडीएम ने किया निरीक्षण, पात्र नागरिकों से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का आह्वान, स्टेशनरी का दिखा अभाव।

देवबंद: विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को नगर और देहात के पोलिंग बूथों पर विशेष कैंप लगाए गए गया। यहां नए मतदाताओं ने पहुंचकर अपना पंजीकरण कराया, लेकिन बूथों पर दी गई वोटर लिस्ट में किए गए बदलाव के चलते वोटरों को अपना नाम तलाशने करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं कई बूथों पर स्टेशनरी के अभाव के चलते लोगों को फोटो स्टेट कराने के लिए भी कहा गया। 
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत निर्वाचक नामावलियों में युवा निर्वाचकों के लिए रविवार को तहसील के सभी पोलिंग बूथों पर विशेष शिविर लगाए गए। नए मतदाओं ने पहुंचकर अपना पंजीकरण कराया। इस दौरान नगर के इस्लामिया डिग्री कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, एचएवी इंटर कॉलेज, रहती देवी कन्या इंटर कॉलेज, पालिका कार्यालय सहित नगर के सभी बूथों पर और देहात में भी रणखंडी, भायला, दिवालहेड़ी, बास्तम सुल्तानपुर, साखन, गोपाली, सांपला सहित तहसील के सभी मतदाता केंद्रों पर बीएलओ ने लोगों के से 6, 7 और 8 नंबर फार्म भरवाये। वहीं कई बूथों पर स्टेशनरी का अभाव देखने को मिला, जिसके कारण बीएलओ लोगों को फॉर्म देकर उसकी फोटो स्टेट कराने को कहते दिखाई दिए। 
इस दौरान उपजिलाधिकारी अंकुर कुमार वर्मा ने नगर और देहात के विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न रहे। कहा कि सभी पात्र नागरिकों को अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराना चाहिए। कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित नहीं रहना चाहिए। एसडीएम ने कहा कि एक दो जगह से स्टेशनरी के संबंध में शिकायत मिली है जिसकी जानकारी कराई जा रही है। उधर, एचएवी इंटर कॉलेज में सेक्टर मजिस्ट्रेट रवि कुमार ने भी मुआइना किया। इस दौरान वहां मौजूद बीएलओ साइमा निगहत, उजैर अनवर, और सुमित से जानकरी ली।
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में 4 नवंबर से चल रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदान स्थलों पर कैम्प लगाये जा रहे हैं। कैम्प के जरिये मतदाता सूची में पात्र और छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ा जा रहा है। अभियान के दौरान मतदाताओं के वोटर कार्ड भी बनाये जा रहे हैं। 
 
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश