विकास कार्य न होने के चलते ग्रामीणों ने खोला भाजपा विधायक के खिलाफ मोर्चा, लापता का बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन।

देवबंद: तहसील देवबंद के थाना नागल में तहत आने वाले गांव नासीरपुर डिगोली के ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्य न होने के चलते भाजपा विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल और लापता का बैनर लेकर प्रदेशन किया।

रविवार को ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक के प्रति नाराजगी जताते हुए भाजपा सरकार में विधायक देवेंद्र निम के खिलाफ नारे लगाते और विधायक लापता के पोस्टर के साथ ढूंढने वालों को इनाम के देने का ऐलान किया।

नागल से जोल डिगोली गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क 1.5 किलोमीटर के लगभग है उसका खस्ता हाल हो चुकी है जिस पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण बाइक सवार दिन प्रतिदिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गड्ढा मुक्त अभियान के अंतर्गत सड़कों के गड्ढे भरने का कार्य चल रहा था लेकिन घटिया सामग्री लगाने के चलते ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण कार्य रुकवा दिया था, कई बार इसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम को भी की गई लेकिन उन्होंने संज्ञान ना लेते हुए टाल दिया। ग्रामीणों का छलका का दर्द कहां की गड्ढा मुक्त अभियान के अंतर्गत विधायक ने सड़कों के गड्ढे तो नहीं भरवाई लेकिन जनता के दिलों में गड्ढे जरूर बना दिए हैं। प्रदर्शन करने वालों में नरेंद्र कुमार और संजय त्यागी सहित भारी संख्या ग्रामीण शामिल थे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश