देवबंद पहुंचने पर राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार का स्वागत, बोले "पाक के अधिकृत कश्मीर है भारत का हिस्सा।"

देवबंद: आरएसएस के वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रचारक एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक डा. इंद्रेश कुमार रविवार को सहारनपुर जाते हुए मां श्री त्रिपुर बाला सुंदरी देवी के दर्शन के लिए देवबंद रुके। इस दौरान उनका मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा स्वागत कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पाक के अवैध कब्जे वाले कश्मीर को वापिस लिया जाएगा।

शक्ति पीठ स्थित मां श्री त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे डॉ. इंद्रेश कुमार मंच के कार्यकर्ताओं ने मंदिर के प्रांगण में स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की सीमाए पीओके तक हैं। जिनकी रक्षा करना प्रत्येक भारतीय का धर्म है। कहा कि पाकिस्तान द्वारा कब्जाए गए कश्मीर के हिस्सें को भारत में शामिल किया जाएगा। 

इस दौरान  मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के विभाग संयोजक राव मुशर्रफ अली पुंडीर, आशु राणा, हाफिज हारीश, मोहम्मद इब्राहिम, मौलाना रईस अहमद, मौलाना फुरकान त्यागी, मौलाना अब्दुल जब्बार कासमी, हकीम अब्दुल सत्तार, राव नसरत उमर, मोहम्मद लताफत त्यागी, मौलाना जिशान, ओवैस त्यागी, राव खान, बहादुर हाजी मसरूर, राव मुनीर और दानिश राजपूत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश