देवबंद पुलिस ने संघर्ष के आरोपियों को सीएचसी से ही किया गिरफ्तार, दोनों पक्षों के छह लोग जेल भेजे।

देवबंद: कोतवाली पुलिस ने बाबूपुर नगली गांव में दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में छह लोगों को सरकारी अस्पताल से ही गिरफ्तार किया है। जिन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की थी।

दो दिन पूर्व बाबूपुर नगली गांव की आशा के साथ मारपीट किए जाने को लेकर ऋषिपाल और मोनू पक्ष के लोगों के बीच संघर्ष हो गया था। जिसमें दोनों पक्षों के 11 लोग घायल हुए थे। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुए उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराए गए एक पक्ष के राजू, संजू, राहुल जबकि दूसरे पक्ष के मोनू, सौरभ और काका को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों को जेल भेज दिया गया है। जबकि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश