सामाजिक संगठन मानव कल्याण मंच द्वारा निर्धन व जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म वितरित की गई।

देवबंद: मानव कल्याण मंच द्वारा नगर के शिव शिशु मंदिर स्कूल के निर्धन व जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  विपिन त्यागी एडवोकेट (सभासद) ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। आज के बच्चे कल का युवा बनेंगे इसीलिए शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं की मदद करना ईश्वरीय कार्य है और हमें प्रत्येक स्थिति में अपने देश के निर्धन बच्चों की मदद करनी चाहिए। 
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अजय वर्मा ने मानव कल्याण मंच के सेवा कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि मंच जाति संप्रदाय से ऊपर उठकर मानव मात्र की सेवा कर रहा है।
मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल ने बताया कि मंच का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है और मंच लगातार प्रत्येक माह सेवा कार्यक्रम कर रहा है, हमें प्रत्येक स्थिति में समाज के सभी निर्धन व जरूरतमंद लोगों की हर सम्भव सहायता करनी चाहिए।
मंच के वरिष्ठ सदस्य श्याम चौहान ने बताया कि आज के कार्यक्रम में गाँव जटोला निवासी एक निःशक्त जरूरतमंद व्यक्ति जनेश्वर को कानों के सुनने की मशीन भी प्रदान की गई।
महासचिव सुशील कर्णवाल ने बताया कि मानव कल्याण मंच प्रत्येक माह सेवा कार्य कर रहा है उस कड़ी में हमारी आज की इस माह की सेवा कार्य के मुख्य सहयोगी संजय सैनी रहे।
कार्यक्रम का संचालन राजीव शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महासचिव सुशील कर्णवाल, कोषाध्यक्ष प्रमोद मित्तल, राजू सैनी, जितेंद्र कश्यप, राकेश अग्रवाल, नरेंद्र बंसल, विपिन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश