सपा प्रमुख अखिलेश यादव का राव कारी साजिद के प्रतिष्ठान पर हुआ जोरदार स्वागत, साद सिद्दीकी से भी हुई विशेष मुलाकात।

देवबंद: पूर्व विधायक माविया अली के पुत्र हैदर अली के दावत ए वलीमा में शामिल होने देवबंद पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव का देवबंद पहुंचने पर स्टेट हाइवे स्थित पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राव कारी साजिद के प्रतिष्ठान पर भी जोरदार स्वागत हुआ। 
इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को 2024 के चुनाव में लगन के साथ अभी से जुटने का आह्वान किया। कहा कि प्रदेश में सपा से भाजपा का कड़ा मुकाबला है। जिसका खामियाजा पार्टी के बड़े नेता ही नहीं कार्यकर्ता भी भुगत रहे हैं। लेकिन परिवर्तन जनता के हाथ में है। 

इस दौरान राव कारी साजिद, असद जमाल फैजी, मलिक मौज़्ज़म, जावेद खान, नौशाद कुरेशी, हाजी मजहर जब्बार, इकबाल अंसारी, महबूब अली, फरहत इलाही, अमजद इलाही, मास्टर अनवर, ताजिम त्यागी, राव मशकूर, काजी काशिफ, राव मासूम, प्रदीप चौधरी, रामकिशन सैनी, रवि सैनी, धर्मेंद्र सैनी, अबरार अंसारी, मोहम्मद हसीब, इमरान खान, बिलाल राणा, मौलाना इंतजार, मौलाना इकराम, दिलशाद गॉड आदि मौजूद रहे।
उधर, विवाह समारोह में स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन और नगर की प्रमुख सामाजिक शख्सियत साद सिद्दीकी ने सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से विशेष मुलाकात की। इस दौरान साद सिद्दीकी और अखिलेश यादव के बीच राजनीतिक विषय पर चर्चा हुई।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश