जब जेब खाली होती थी तो कुछ कंकरिया ही उठाकर रख लेते थे जेब में सहाराश्री सुब्रत राय, जीने के अपने अलग अंदाज के लिए भी मशहूर थे सुब्रत।

मुंबई: (शिब्ली रामपुरी) अपने अलग ही अंदाज में जिंदगी जीने वाले सहाराश्री के नाम से प्रसिद्ध सुब्रत राय का आज मुंबई में निधन हो गया।

बिहार में जन्मे सुब्रत राय ने सफलता तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की थी और उन्होंने जब सहारा कंपनी की शुरुआत की तो बताया जाता है कि उनकी जेब में सिर्फ दो हज़ार रूपये थे लेकिन उनके इरादे उस वक्त काफी बुलंद थे और उन्होंने 1978 में सहारा की शुरुआत की थी।

सुब्रत राय जब बुलंदी तक पहुंचने के लिए मेहनत कर रहे थे और काफी गरीब थे तो उस वक्त उनको अपनी खाली जेब खलती थी अगर कभी जेब में कोई पैसा नहीं हुआ तो उन्होंने उसमें उठाकर कुछ कंकरिया ही रख ली ताकि जेब में वज़न रहे।
सुब्रत राय काफी वक्त से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज चल रहा था मुंबई में उनका निधन हुआ है. उनके पार्थिव शरीर को बुधवार को लखनऊ ले जाया जाएगा जहां पर उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

देश