शादी समारोह में शिरकत करने देवबंद पहुंचे अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत, वर-वधु को दिया आशीर्वाद, कार्यकर्ताओं में भरा जोश।

देवबंद: समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव गुरुवार को देवबंद में पूर्व विधायक माविया अली के पुत्र के विवाह समारोह में शिरकत के लिए देवबंद पहुंचे और वर वधु हैदर अली-ईशा खान को आशीर्वाद दिया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका नारेबाजी करते हुए स्वागत किया। विवाह समारोह में बड़ी संख्या में विधायक और सपा नेताओ समेत अन्य दलों के नेता मौजूद रहे।  
विवाह समारोह स्थल फिरदौस गार्डन से पूर्व अखिलेश यादव का स्टेट हाइवे स्थित राव कारी साजिद के प्रतिष्ठान पर सपाइयों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। करीब 1.45 पर अखिलेश यादव फिरदौस गार्डन पहुंचे। यहां पूर्व विधायक माविया अली सहित सपा विधायकों ने उनका स्वागत किया। यहां भी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अपने नेता का स्वागत किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने वर वधू को अपना आशीर्वाद दिया। इस दौरान पूर्व विधायक माविया अली की माता से अपने सर पर हाथ रखवा कर अखिलेश यादव ने आशीर्वाद लिया।
सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस भर्ती तैनात किया गया था। अखिलेश यादव की झलक पाने को सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ नोंकझोक होती रही।
करीब 1 घन्टा रुकने के बाद फिरदौस गार्डन से वापिस हुए। हालांकि जब वह फिरदौस गार्डन पहुचे तो वह मुख्य गेट पर उनकी गाड़ी रुकी तो वह जैसे ही गाड़ी से उतरे तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें पुनः गाड़ी में बैठाया। जिसके बाद उन्हें वीआईपी गेट पर उतारा गया।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यहां पूर्व विधायक माविया अली के पुत्र हैदर अली के शादी समारोह में शिरकत करने के लिए आए हैं। यहां से दिगंवत राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह राणा के पुत्र कार्तिकेय राणा के मजनूवाला रोड स्थित होटल पर पहुंचे। जहां सपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

पूर्व विधायक माविया अली के पुत्र के शादी समारोह में शामिल होंगे अखिलेश यादव कार्यक्रम के उपरांत पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र सिंह राणा के आवास पर भी पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोई भी आवाज उठाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तुरंत एजेंसियों को लगा दिया जाता है और मुकदमे दर्ज कर दिए जाते हैं उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को साथ लेकर 2024 का चुनाव लड़ा जाएगा समाजवादी पार्टी सभी को साथ लेकर चलती है

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश