वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रविंद्र चौधरी के छोटे भाई प्रमोद चौधरी की रुटरी की चपेट में आकर मौत, परिजनों में पसरा मातम,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

देवबंद: गुनारसा गांव में खेत पर काम कर रहे किसान की रुटरी की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। अचानक हुई मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

गुनारसा गांव निवासी इलमचंद का 52 वर्षीय पुत्र और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रविंद्र चौधरी के छोटे भाई प्रमोद चौधरी शनिवार को खेत पर काम करने के लिए गया था। ट्रेक्टर से चालक खेत की जुताई कर रहा था। इस दौरान प्रमोद रुटरी पर बैठने लगा, पैर फिसलने के चलते वह उसकी चपेट में आ गया। इससे पहले चालक कुछ समझ पाता प्रमोद रुटरी में बुरी तरह फंस चुका था। चालक द्वारा परिवार के लोगों को सूचना दी गई। जानकारी मिलने पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। चिकित्सक को बुलाकर जांच कराई गई। लेकिन जब तक प्रमोद की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। डॉ. रविंद्र चौधरी ने बताया प्रमोद के एक लड़का और एक लड़की है। 15 दिन पूर्व ही बेटे की सरकारी नौकरी लगी थी। जिसके चलते परिवार के सभी लोग खुश थे। अचानक हुई मौत से परिवार में मातम पसर गया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश