समाधान दिवस में आई दस शिकायतें, महज एक का हुआ मौके पर निस्तारण।

देवबंद: संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों के समक्ष दस शिकायतें पहुंची। जिसमें मौके पर मजह एक शिकायत का ही निस्तारण किया जा सका। शेष शिकायतों के निपटारे के लिए अधिकारियों ने अधिनस्थों को निर्देशित किया।

शनिवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित समाधान दिवस में सर्वाधिक श्रम विभाग की तीन और चकबंदी की तीन शिकायतें पहुंचीं। पुलिस से संबंधित एक, बीडीओ नागल की एक और राजस्व विभाग से संबंधित एक शिकायत फरियादी अधिकारियों के समक्ष पहुंचे। राजस्व से संबंधित शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। एसडीएम अंकुर वर्मा ने बताया कि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। इसमें सीओ अशोक सिसोदिया, ईओ डॉ. धीरेंद्र कुमार राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश