जनपद स्तर पर दौड़ प्रतियोगिता में कामयाबी हासिल करने वाला महाराज सिंह इंटर कॉलेज के छात्र का मंडल स्तरीय टीम में हुआ चयन।

देवबंद: सहारनपुर के अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित 72वें जनपद स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में महाराज सिंह इंटर कॉलेज गंगदासपुर के छात्र नितिन कुमार ने 600 मीटर दौड़ में सब जूनियर वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त करके आगामी मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में क्वालीफाई कर कॉलेज का नाम रोशन किया।
कॉलेज प्रधानाचार्य सरदार गुरविंदर सिंह ने बताया कि इससे पहले कॉलेज की छात्रा सपना का मंडल स्तरीय खो खो प्रतियोगिता की टीम में चयन जिला स्तर पर क्वालीफाई कर के हुआ था, दोनों होनहार खिलाड़ियों को कॉलेज के प्रबंधन तंत्र ने शुभकामनाएं दी और मेडल पहनाकर सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि कॉलेज में छात्र-छात्राओं की छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए काम किया जाता है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही कॉलेज के छात्र कला, संस्कृति नवाचार महोत्सव में जनपद स्तर पर प्रतिभा करेंगे। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह, अशोक कुमार, खेल प्रभारी कपिल कुमार, विजयपाल सिंह आदि ने भी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश