देवबंद: बीमारियों की रोकथाम के लिए सोमवार को नगर पालिका परिषद की ओर से कई मोहल्लों में कीटनाशक का छिड़काव कराया गया। इस दौरान पालिका अधिकारियों ने लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरुक किया।
सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार ने पालिका के सफाईकर्मियों के साथ मोहल्ला नेचलगढ़, दगड़ा, बेरियान सहित अन्य मोहल्लों में बीमारियों की रोकथाम के लिए कीटनाशक का छिड़काव किया। साथ ही नालों और नालियों के किनारे खड़ी घास को उखड़वाते हुए लोगों से अपने आसपास साफ सफाई रखने का आह्वान किया। इस दौरान सभासद रिहाना और उनके पुत्र समाजसेवी दिलशाद चार्ली ने लोगों को तेजी के साथ फैल रहे बुखार व अन्य बीमारियों की रोकथाम की जानकारी दी। साथ ही आह्वान किया कि गली और नालियों में गंदगी न फेकें। क्योंकि इससे तरह तरह की बीमारियां जन्म लेती हैं। इसमें शराफत मलिक, प्रवेज अंसारी, इकबाल अंसारी, नरेश, जमशेद अंसारी, अशोक गुप्ता, सुभाष, इस्लाम आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments