देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के मानकी गांव के प्रधान पति मामूर हसन ने एक व्यक्ति पर फर्जी पत्रकार बनकर पैसे मांगने का आरोप लगाया है। पीडित ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवई करने की गुहार लगाई है।
बुधवार को मामूर हसन ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बीती रात्रि उनके मोबाइल फोन पर किसी व्यक्ति ने कॉल की। जिसने खुद को एक समाचार पत्र का संपादक बताते हुए पैसे की मांग की तथा न देने पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। साथ ही उसे बदनाम करने की धमकी भी दी। मामूर ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments