देवबंद: इंटरनेट के क्षेत्र में उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा प्रदान करने तथा श्रेष्ठता के लिए यश नेटवर्क के मालिक विशाल गर्ग और अनवर सिद्दीकी को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया।
बुधवार को नगर में हुए कार्यक्रम में विशाल गर्ग को यह अवार्ड एक्सट्रिम फाइबर के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रीजनल हेड ललित कुमार फालके ने दिया। साथ ही कहा कि उनके द्वारा उपभोक्ताओं को शानदार सेवाएं प्रदान करने के चलते कंपनी की ओर से यह अवार्ड दिया गया है। विशाल गर्ग और अनवर सिद्दीकी की इस उपलब्धि पर गगन मित्तल, निखिल अग्रवाल, राजू सैनी, अमित सिंघल, नितिन मित्तल, विकास त्यागी आदि ने हर्ष जताया और उन्हें बधाई दी।
समीर चौधरी।
0 Comments