देवबंद: देवबंद-रुडकी मार्ग पर वाहन से बचने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हालांकि युवक की मौत को लेकर चर्चा होगा बाजार गर्म है।
मोहल्ला जनकपुरी निवासी पुनित तायल (36) रविवार की रात्रि बाइक पर किसी काम से रुड़की गया था। साथ में दो दोस्त काव्य और अरुण भी भी थे। देर रात वह वापस लौट रहे थे। जब वह मानकी मंदिर के समीप पहुंचे तो सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें तीनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पुनित को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि घायलों को नाजुक हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि देवबंद से हरिद्वार जा रहे उक्त युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुईं है। परिजनों द्वारा पुलिस को बिना सूचना दिए ही युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जहां मृतक युवक के परिजन घटना को हादसा बता रहे हैं, वहीं देवबंद नगर में युवक की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हवा में तैर रही है।
समीर चौधरी।
0 Comments